Assam Accident: असम में भीषण सड़क दुर्घटना , तेज रफ्तार ट्रक से टकराते ही उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत

असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 September 2023, 6:48 PM IST
google-preferred

डिब्रूगढ़: असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक कार और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि रविवार की रात को हुए इस हादसे में एक कार तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकरा गई जिसमें एक महिला और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

कार में सवार लोग यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर चबुआ से एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

मृतक की पहचान गुवाहाटी की 65 वर्षीय पुष्पा सुरेखा अग्रवाल के रूप में हुई है जबकि चालक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।

घायलों को शंकरदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से तीन की हालत गंभीर है जिनकी पहचान सतीश अग्रवाल, पोम्पी अग्रवाल, कृष्ण अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल और गोलू अग्रवाल के तौर पर हुई है।

ट्रक को जब्त कर लिया गया है लेकिन उसका चालक फरार है।

Published : 
  • 11 September 2023, 6:48 PM IST

Related News

No related posts found.