

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर फोर चरण के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलंबो: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप सुपर फोर चरण के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए पांच बदलाव किये है।
तिलक वर्मा एकदिवसीय टीम में पदार्पण करेंगे जबकि एकादश में सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शारदुल ठाकुर की वापसी हुई है।
विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है।
बांग्लादेश के लिए तंजिम शाकिब पदार्पण कर रहे है।
No related posts found.