एशिया कप : सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने उतरेगा बांग्लादेश

डीएन ब्यूरो

बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां जब मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एशिया कप
एशिया कप


कोलंबो: बांग्लादेश की टीम शनिवार को यहां जब मेजबान श्रीलंका का सामना करेगी तो वह एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बांग्लादेश को लाहौर में सुपर चार के पहले मैच में पाकिस्तान से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब उसके लिए यह मैच करो या मरो जैसा बन गया है। उसके सामने श्रीलंका की कड़ी चुनौती होगी जो सुपर चार में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा।

इस मैच में हार मिलने पर बांग्लादेश का एशिया कप में अभियान निश्चित तौर पर खत्म हो जाएगा। उसकी सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी को लेकर है।

बांग्लादेश ने लीग चरण में नजमुल हसन शंटो और मेहदी हसन मिराज के शतकों की मदद से अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट पर 334 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद अगले दो मैचों में उसके बल्लेबाज नहीं चल पाए। श्रीलंका के खिलाफ उसकी टीम 164 जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 193 रन पर आउट हो गई थी।

अब फिर से उसके सामने श्रीलंका की टीम है जिसके पास महीश तीक्ष्णा और मथीसा पाथिराना जैसे गेंदबाज हैं। ग्रुप बी के मैच में इन दोनों गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 200 से कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी।

श्रीलंका का गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत है जिसमें कासुन रजिता भी शामिल है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दो रन की करीबी जीत में चार विकेट लिए थे। बांग्लादेश को अगर इन गेंदबाजों के सामने अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

बांग्लादेश को हालांकि शंटो की कमी खलेगी जो चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लिटन दास हालांकि टीम से जुड़ गए हैं और टीम को उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

श्रीलंका को भी अपने कप्तान दासुन शनाका से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वह इस साल अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। श्रीलंका के बल्लेबाज अधिकतर अवसरों पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाज भी अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

श्रीलंका को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से उपयोगी योगदान की अपेक्षा रहेगी। बांग्लादेश को अगर श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकना है तो तास्किन अहमद और शोरिफुल इस्लाम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन को भी अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

टीम इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक बिजॉय, लिटन दास, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख, शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), चैरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा , डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिता, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगा।

 










संबंधित समाचार