Bihar: ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को पकड़ने के बजाय पैसे वसूलते थे एएसआइ, पहुंचे सलाखों के पीछे

डीएन ब्यूरो

बिहार में बालू से लदे ट्रकों से अवैध तरीके से पैसे वसूलने के कारण एएसआइ समेत नौ पुलिसकर्मीयों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर..

बालू से लदा ट्रक (फाइल फोटो)
बालू से लदा ट्रक (फाइल फोटो)


रोहतासः बालू से लदे एक ट्रक से अवैध तरीके से पैसे वसूलने के कारण  एक एएसआइ समेत सात सैप (स्पेशल ऑक्जलरी पुलिस) जवान और एक होमगार्ड जवान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहतास जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर पाली पुल के पास से गुजर रहा था। 

यह भी पढ़ें: फर्श पर अचानक दिखी ये चमत्कारी चीज, देखने को उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़

मामले की सूचना मिलने के बाद जब एएसपी और एसडीएम ने छापेमारी की तो इस दौरान उन्हें जवानों के जेब से आठ हजार रुपए बरामद हुए थे। इसके अलावा जिस ट्रक ने इन जवानों को पैसे दिए थे, उसे भी कब्जे में ले लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर.. 

मामले में बारे में जानकारी देते हुए एएसपी ने बताया कि सैप जवान दिनेश कुमार लॉकडाउन के बाद पाली पुल स्थित चेकपोस्ट पर ड्यूटी तैनात थे। वो रोजाना पाली पुल चेकपोस्ट पर ड्यूटी के लिए जाते थे। उस जगह से उन्हें लगातार शिकायतें मिलती आ रही थी। सैप जवान दिनेश अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को पकड़ने के बजाय उनसे पैसे वसूल करके उन्हें जाने देते थे। 










संबंधित समाचार