Gyanwapi Survey: एएसआई ने वाराणसी में ज्ञानवापी का सर्वेक्षण रोका, परिसर से निकली टीम, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की एक टीम ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण शुक्रवार सुबह शुरू किया था लेकिन अबसे थोड़ी देर पहले इसे रोक दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ज्ञानवापी का सर्वेक्षण रोका
ज्ञानवापी का सर्वेक्षण रोका


वाराणसी: इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा शुक्रवार सुबह शुरू हुआ वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण अबसे थोड़ी देर पहले इसे रोक दिया गया है। 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ज्ञानवापी परिसर से वापस लौट गई है। 

दरअसल, शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण सर्वे को रोका गया है। एएसआई की टीम नमाज खत्म होने पर दोपहर 2 बजे बाद ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण दोबारा शुरू करेगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने  बताया कि एएसआई की 43 सदस्यीय एक टीम सुबह करीब सात बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई और सर्वे का काम शुरू किया।

सर्वे का काम दोपहर 12 बजे रोक दिया गया, यह रोक जुमे की नमाज पूरी होने तक जारी रहेगी। नमाज के बाद सर्वेक्षण का काम फिर से शुरू होगा। 

सर्वे का काम पांच-छह दिनों तक चलने की संभावना है।










संबंधित समाचार