आसियान को शांति, स्थिरता और विकास के लिए एक साथ खड़े होने की जरुरत, जानिये किसने कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेच टेको हुन सेन ने सोमवार को कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) को क्षेत्रीय शांति , स्थिरता और सतत विकास की चुनौती का सामना करने के लिए एक साथ खड़े होने की जरुरत है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एक साथ खड़े होने की जरुरत है: समडेच (फाइल फोटो )
एक साथ खड़े होने की जरुरत है: समडेच (फाइल फोटो )


नोम पेन्ह: कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेच टेको हुन सेन ने सोमवार को कहा कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) को क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सतत विकास की चुनौती का सामना करने के लिए एक साथ खड़े होने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें: PV Sindhu: कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु का कमाल, भारत को मिला 19वां गोल्ड, इस खिलाड़ी को किया चित

आसियान 2022 के अध्यक्ष श्री हुन सेन ने आसियान दिवस पर एक वीडियो संदेश में कहा कि कंबोडिया सामान्य क्षेत्रीय चुनौतियों का समाधान करने के लिए समूहों की केन्द्रीयता , एकता और एकजुटता को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्व है।

उन्होंने कहा, “आसियान को सहयोग और आपसी हितों के लिए हमारी एकता पर एक साथ खड़े होने की जरुरत है। हमें हमारे क्षेत्रों में अधिक समृद्वि के लिए उन कार्यो पर ध्यान केन्द्रित करना होगा जो हमें एक साथ बांधते है। ”

यह भी पढ़ें: Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना सांसद संजय राउत को कोर्ट से फिर झटका, 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में

उन्होंने कहा कि आसियान युद्व और संघर्ष की गांरटी नहीं दे सकता है लेकिन कम से कम इसने रचनात्मक संवाद और परामर्श के लिए एक खुले मंच के रुप में कार्य किया है जिसने क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बनाए रखने में बहुत योगदान दिया है।

वर्ष 1967 में बनाए गए आसियान समूह में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपीन्स, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम देश है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार