असम में 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

असम के करीमगंज जिले में पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार(फाइल)
हेरोइन जब्त, दो लोग गिरफ्तार(फाइल)


असम: करीमगंज जिले में पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में हेरोइन जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | देश में मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, असम में 16 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, पढ़ें पूरा अपडेट

पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर राताबाड़ी पुलिस थाने के वेटरबॉन्ड इलाके में एक अभियान शुरू किया और पड़ोसी मिजोरम से आ रहे एक वाहन को रोका।

यह भी पढ़ें | Assam: पूर्वी भारत में मादक पदार्थों की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त, चार गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 121 साबुन की पेटियां मिलीं, जिनमें 1.5 किलोग्राम से अधिक हेरोइन थी और उन्हें एक ड्रम के अंदर रखा गया था। उन्होंने बताया कि आइजोल से मादक पदार्थ ला रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।










संबंधित समाचार