प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक हुआ असद, नाना-मौसा ने निभाए रिवाज, रोता रहा अतीक

यूपी के झांसी में गुरूवार को एनकाउंटर में ढ़ेर किया गया माफिया अतीक अहमद का बेटे असद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 April 2023, 10:45 AM IST
google-preferred

प्रयागराज: यूपी एसटीएफ द्वारा गुरूवार को एनकाउंटर में मारे गये माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागरात के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। असद के जनाजे के दौरान पुलिस ने अतीक के 35 करीबी रिश्तेदारों को शामिल होने की इजाजात दी, जिनमें नाना और मौसा शामिल हैं। कसारी मसारी कब्रिस्तान में शव को दफनाने की प्रक्रिया करीब एक घंटे चली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक असद के अंतिम संस्कार के मौके पर अतीक अहमद की फरार पत्नी और असद की मां शाइस्ता परवीन के शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन अंतिम मौके तक भी वह बेटे को देखने नहीं पहुंच पाई। बताया जाता है कि इस मौके पर अतीक अहमद पुलिस लॉकअप में रोता रहा। 

हालांकि अतीक अहमद ने भी असद के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी और उस पर आज ही सुनवाई होनी थी लेकिन अब असद का अंतिम संस्कार हो चुका है। 

कब्रिस्तान में अतीक अहमद के रिश्तेदारों और परिचितों को ही दाखिल होने दिया गया और मीडियाकर्मियों को भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। असद का शव लेकर एंबुलेंस भारी सुरक्षा के बीच सुबह करीब नौ बजे कब्रिस्तान पहुंची। एंबुलेंस में शव के साथ असद का फूफा उस्मान था।

इस दौरान अतीक अहमद और उसके परिवार का कोई करीबी सदस्य नजर नहीं आया। कब्रिस्तान के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी ने बताया कि अतीक के दूर के कुछ रिश्तेदारों और उसके मोहल्ले के लोगों को ही कब्रिस्तान में जाने दिया गया।

अतीक अहमद ने अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से मजिस्ट्रेट के पास एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर शनिवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में निर्णय लिया जाना था, लेकिन अदालती कार्यवाही से पहले ही शव को दफनाने की प्रक्रिया पूरी हो गई।

असद, अतीक अहमद के पांच बेटों में तीसरे नंबर का बेटा था और उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार था। अतीक का सबसे बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में निरुद्ध है, जबकि उसका उमर से छोटा बेटा अली नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध है। वहीं चौथे नंबर का बेटा अहजम और सबसे छोटा बेटा अबान प्रयागराज के बाल सुधार गृह में हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब भी फरार है इसलिए असद के अंतिम संस्कार में अतीक के परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हो पाया।

कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि अतीक अहमद की मां और उसके पिता की कब्र के पास असद की कब्र खोदी गई है।

No related posts found.