असद ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहा, चयनकर्ता बनना तय

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिये उनके जुनून में कमी आई है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक
टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक


कराची:  पाकिस्तान के टेस्ट बल्लेबाज असद शफीक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया चूंकि उन्हें महसूस हो रहा था कि खेल के लिये उनके जुनून में कमी आई है ।

सैतीस वर्ष के शफीक ने रविवार को यह ऐलान किया ।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने राष्ट्रीय टी20 चैम्पियनशिप में कराची व्हाइट्स को खिताब दिलाने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मुझे अब क्रिकेट खेलने को लेकर पहले सा रोमांच या जुनून महसूस नहीं हो रहा और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये फिटनेस का स्तर भी वैसा नहीं रह गया है । इसीलिये मैने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है ।’’

यह भी पढ़ें | Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार

उन्होंने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वेतनभोगी राष्ट्रीय चयनकर्ता बन सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे बोर्ड से करार मिला है और मैं इस पर गौर कर रहा हूं । जल्दी ही इस पर हस्ताक्षर करूंगा ।’’

असद ने पाकिस्तान के लिये 2010 से 2020 के बीच 77 टेस्ट में 4660 रन बनाये जिसमें 12 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है । इसके अलावा उन्होंने 60 वनडे और 10 टी20 मैच भी खेले हैं ।

यह भी पढ़ें | सुषमा स्वराज: लापता सूफी मौलवी पाक में सुरक्षित, सोमवार को आएंगे भारत

 










संबंधित समाचार