

धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म कंलक से एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक में वरुण काफी अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
मुंबई: धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म कंलक से एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इस लुक में वरुण काफी अलग अवतार में दिखाई दे रहे हैं। मूवी में एक्टर जफर के रोल में दिखेंगे।
Presenting @Varun_dvn as Zafar! He flirts with life and danger! #MenOfKalank #Kalank
@duttsanjay #AdityaRoyKapur @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/FakpffMi9Z— Karan Johar (@karanjohar) March 7, 2019
इस पोस्टर के साथ फिल्म में वरुण धवन के किरदार और फिल्म की रिलीज को लेकर भी खुलासा किया गया है। पोस्टर में वरुण आंखों में काजल लगाए, कान में बाली पहने, लंबे बालों में नजर आ रहे हैं।वे एग्रेसिव मोड में दिख रहे हैं।
हाल ही में करण जौहर ने कलंक का फर्स्ट लुक रिलीज किया था जिसमें दो लोग नाव पर सवार दिखाई दिये थे। उनकी नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
No related posts found.