वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके लोगों से पैसे ऐंठने वाला गिरफ्तार

पुलिस ने बुधवार को कहा कि लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों की निवस्त्र वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2023, 8:53 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पुलिस ने बुधवार को कहा कि लोगों, विशेष रूप से बुजुर्गों की निवस्त्र वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके और उन्हें सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप में 50 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

राजस्थान के भरतपुर जिले के अभयपुर गांव का रहने वाला अलामुद्दीन अपने शिकार को व्हाट्सएप पर कॉल करता था, उन्हें महिला के निवस्त्र वीडियो दिखाकर वीडियो रिकॉर्ड करता था। आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा इकाई के एसीपी विक्रम राठौड़ के रूप में पेश करता था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह मामला पांच जून को सामने आया जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उसे 31 मई को एक अज्ञात व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया और जब दूसरी तरफ एक निवस्त्र महिला आई, तो कॉल काट दी गई।

अधिकारी ने बताया, “शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लड़की ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट ले लिया। कुछ समय बाद उसके पास दो अन्य लोगों की कॉल आई और कहा गया कि वे दिल्ली की साइबर अपराध शाखा से बोल रहे हैं और कथित स्क्रीनशॉट वायरल होने वाला है।”

अधिकारी ने कहा, “शिकायतकर्ता ने धोखेबाजों द्वारा दिए गए बैंक खाते में 47, 076 रुपये डाल दिए।”

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि तकनीकी जांच के दौरान एक नंबर को निशाने पर लिया गया, जो राजस्थान के अभयपुर इलाके में सक्रिय पाया गया। आठ जून को पुलिस की एक टीम गांव पहुंची और वहां से आरोपी को पकड़ लिया।

 

Published : 

No related posts found.