Arrest Warrant Against John Barla: केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिये पूरा मामला
कोर्ट के आदेश पर केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये आखर क्या है पूरा मामला
कूचबिहार: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। कूचबिहार के तूफानगंज अनुमंडल सत्र न्यायालय ने गुरुवार को जॉन बारला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इससे पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
बारला के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दायर हुआ था। इससे पहले कोर्ट ने बारला को पेश होने के लिए वारंट भेजा था लेकिन न तो वे और न ही उनके वकील कोर्ट में पेश हुए, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra By-Election : भाजपा उम्मीदवार हेमंत रासने के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
केंद्रीय राज्य मंत्री जॉन बारला पर 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान नियमों के उल्लंघन करने का आरोप लगा था। इस मामले में उनके साथ के अन्य आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी थी लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जॉन बारला को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया।
जॉन बारला पर आरोप है कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान लोकसभा क्षेत्र के तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी जॉन बारला और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता समर्थकों ने चुनाव नियम लागू होने के बावजूद बीडीओ कार्यालय परिसर में रोड मीटिंग की थी.। चुनाव आयोग के प्रभारी अधिकारी ने उस रैली की अनुमति नहीं मिलने के कारण चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामलों पर बड़ा खुलासा, जानिये क्या बोला निर्वाचन आयोग
इस मुकदमे में जॉन बारला समेत कुल चार लोगों को नामजद किया गया था। मामले में तीन लोगों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।