सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से सेना के एक अधिकारी की मौत, तीन सैनिक घायल

डीएन ब्यूरो

सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु
रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह की मृत्यु


सियाचिन: सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने की एक घटना में सेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि तीन सैनिक घायल हो गये। 

सैन्य अधिकारियों ने कहा कि घायल सैनिकों को सुकशल निकालकर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे की है।

अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में सेना के रेजीमेंटल मेडिकल अधिकारी कैप्टन अंशुमान सिंह की गंभीर रूप से झुलसने के कारण मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि तीन अन्य सैन्यकर्मियों को धुएं के कारण सांस लेने में परेशानी हुई और वे झुलस गए।

उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को हवाई मार्ग से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना की उत्तरी कमान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और ध्रुव कमान के सभी सैनिक बहादुर कैप्टन अंशुमान सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ उन्हें सैल्यूट करते हैं जिन्होंने कर्तव्य पालन के पथ पर अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।’’










संबंधित समाचार