जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना के जवान की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

दक्षिण कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने बुधवार को सेना के एक जवान की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। इस जवान का आशिक अहमद नायक बताया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी..

Updated : 13 March 2019, 4:51 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलेना गांव में बुधवार दोपहर सेना के एक जवान आशिक हुसैन की संदिग्ध आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर गांव नायक मोहल्ला में वह अपने घर के बाहर था। इसी दौरान कुछ नकाबपोश बंदूकधारियों ने उसे गोली मार दी। जवान को तत्‍काल अस्‍पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आशिक हुसैन जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के जवान थे। वह कुछ दिन पहले ही जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस से सेना में आए थे। सेना और एसओजी की संयुक्‍त टीम में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आतंक‍ियों की तलाश जारी है।

Published : 
  • 13 March 2019, 4:51 PM IST

Related News

No related posts found.