Jammu-Kashmir Breaking: सेना ने ढेर किए 2 आतंकी, हथियार बरामद

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 September 2024, 7:57 AM IST
google-preferred

जम्मू कश्मीर: भारतीय सेना (Indian Army) को खुफिया एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) से मिले इनपुट के बाद सेना ने 8 सितंबर की मध्यरात्रि को लाम और नौशेरा (Nawsera) के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना ने दो आतंकियों (Two Terrorists Died) को ढेर कर दिया। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है। व्हाइट नाइट कोर (White Night Core) के मुताबिक, ऑपरेशन अभी जारी है। ये पूरा मामला नौशेरा के सामान्य क्षेत्र का है, जहां घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुये बताया कि संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) और जम्मू कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट मिले।

 

बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद
इसके आधार पर भारतीय सेना द्वारा 8 सितंबर की मध्यरात्रि को लाम, नौशेरा के सामान्य क्षेत्र में एक घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। इस दौरान 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। साथ ही बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री (Munitions) बरामद की गई है। फिलहाल ऑपरेशन (Operation) जारी है।

ये हथियार हुआ बरामद
भारतीय सेना ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार (Weapon) बरामद किया है। सेना ने अब तक दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल बरामद की है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, इसलिये अभी और भी हथियार मिलने का अनुमान है।

चुनाव से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश
बता दें कि इससे पहले भी भारतीय सेना के जवानों ने चुनाव (Election) से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश (Terrorist Conspiracy) को नाकाम करने में सफलता पाई थी। इसको लेकर भारतीय सेना ने ऑपरेशन चलाकर घुसपैठ (infiltration
) की कोशिश कर रहे 3 आतंकियों को मार गिराया था।  

 

No related posts found.