अरुणाचल में खराब मौसम के चलते सड़क पर उतारा गया सेना का हेलीकॉप्टर

अरुणाचल प्रदेश में चिकित्सा बचाव अभियान में जुटे सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को प्रतिकूल मौसम के चलते सड़क पर उतारा गया।

Updated : 8 July 2023, 9:20 PM IST
google-preferred

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में चिकित्सा बचाव अभियान में जुटे सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को प्रतिकूल मौसम के चलते सड़क पर उतारा गया।

सेना ने बताया कि सात जुलाई को हुई इस दुर्घटना के दौरान जिन रोगियों को हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा था, उन्हें आगे की चिकित्सा के लिए असम के जोरहाट भेज दिया गया है।

सेना की स्पीयर कोर ने ट्विटर पर लिखा, “एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को सात जुलाई 2023 को अरुणाचल प्रदेश में चिकित्सा बचाव अभियान का जिम्मा सौंपा गया था। खराब मौसम के कारण निर्धारित स्थान पर पहुंचने में बाधा आई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर को सड़क पर उतारा गया। इसके बाद दो मरीजों को जोरहाट ले जाया गया।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वोत्तर राज्यों में 7 जुलाई से 11 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया है।

आईएमडी ने इस अवधि के लिए क्षेत्र में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।

 

Published : 
  • 8 July 2023, 9:20 PM IST

Related News

No related posts found.