अर्जुन राम मेघवाल ने रुपये में मजबूती को लेकर दिया बयान, पढ़िए पूरा अपडेट

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 January 2024, 6:31 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल में भारतीय रुपया मजबूत हुआ है।

मेघवाल ने रुपये के सौ साल के सफर पर आयोजित एक संगोष्ठी में शिरकत करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारतीय रुपये के चलन में तेजी आई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसके साथ ही मेघवाल ने कहा कि इस समय 35 देश भारतीय रुपये के इस्तेमाल की इजाजत देने पर सहमत हो गए हैं और वहां यात्रा करने वाले लोगों को इसे स्थानीय मुद्रा या अमेरिकी डॉलर में बदलने की जरूरत नहीं होती है। यह रुपये के बढ़ते चलन को दर्शाता है।

रुपया इस समय अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.95 के भाव पर चल रहा है।

मेघवाल ने रुपये को कमजोर करने की कोशिश करने वाले तत्कालीन ब्रिटिश शासकों से मुकाबला करने में बी आर अंबेडकर की भूमिका को भी श्रेय दिया।

उन्होंने कहा कि अप्रैल, 1935 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में भारतीय रुपये पर अंबेडकर की थीसिस पेश किए जाने के बाद की गई थी।

उन्होंने कहा, 'लोगों को यह पता होना चाहिए कि अंबेडकर एक प्रख्यात अर्थशास्त्री भी थे।'

Published : 
  • 13 January 2024, 6:31 PM IST

Related News

No related posts found.