Archaeological Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से कई स्थलों पर उत्खनन को मंजूरी

डीएन ब्यूरो

गुजरात में कच्छ की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में अयोध्या में गोमती नदी सहित देश भर में कई जगहों पर खुदाई के काम को एएसआई ने मंजूरी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण


नयी दिल्ली: गुजरात में कच्छ की खाड़ी और उत्तर प्रदेश में अयोध्या में गोमती नदी सहित देश भर में कई जगहों पर खुदाई के काम को एएसआई ने मंजूरी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने देर रात किए ट्वीट में स्थलों की सूची साझा की, जिसमें एएसआई के 31 स्थल, विभिन्न राज्य सरकारों के 16 स्थल शामिल हैं।

उन 31 स्थलों की सूची में जहां एएसआई खुदाई करेगा, उनमें दिल्ली स्थित पुराना किला भी शामिल है, जहां हाल ही में खुदाई का एक नया चरण शुरू हुआ था।

अधिकारी ने कहा कि भारत में की जाने वाली वैसी किसी भी खुदाई को एएसआई द्वारा अनुमोदित किया जाता है, जिसमें राज्य या कोई सार्वजनिक या निजी संस्था शामिल हो।










संबंधित समाचार