

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित इजरायल-फिलिस्तीनी शान्ति समझौते पर विचार-विमर्श करने के लिए अरब लीग के सभी विदेश मंत्री शनिवार को मिस्र में एक बैठक करेंगे।
काहिरा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा प्रस्तावित इजरायल-फिलिस्तीनी शान्ति समझौते पर विचार-विमर्श करने के लिए अरब लीग के सभी विदेश मंत्री शनिवार को मिस्र में एक बैठक करेंगे। बैठक में अमेरिका के इस प्रस्ताव पर अरब देशों की आम सहमति बनाना मुख्य उद्देश्य होगा।
इस प्रस्ताव में दरअसल येरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने और इसके बदले में वेस्ट बैंक को फिलिस्तीन की सीमा में देने की बात कही गयी है। (वार्ता)