अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है..

डीएन संवाददाता

न दलालों का चक्कर न ही कतारों में घंटों का इंतजार। अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। भारत सरकार और पासपोर्ट अथॉरिटी ने अब पासपोर्ट आवेदन की प्रकिया को बेहद सरल और स्पष्ट बना दिया है पढ़े..

फ़ाइल फ़ोटो
फ़ाइल फ़ोटो


नई दिल्ली: पासपोर्ट आज हम सबकी जरूरत है। विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट पहली जरूरत है। सरकार समय-समय पर पासपोर्ट प्रक्रिया को आसान बनाने की बात करती रहती है लेकिन पूरी जानकारी न होने पर पासपोर्ट बनवाना टेढ़ा काम है। सरकार ने जो कदम उठाया है उससे अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है दरअसल पोसपोर्ट के लिए अब हिंदी में भी आवेदन प्रकिया की शुरुआत की गयी है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हिंदी का भी एक प्रावधान रखा है।

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास खबर, उत्तराखंड सरकार ने शुरू की ये खास सुविधा

 

गौरतलब है कि यह कदम हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अधिकारिक भाषा पर आधारित संसद समिति की नौवीं रिपोर्ट में भाषा को लेकर किए गए सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है। यह रिपोर्ट साल 2011 में पेश की गई थी।

यह भी पढ़ें | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साइन हुए 6 एमओयू, आतंकवाद के मुद्दे पर भी ही हुई बातचीत

इस प्रावधान के बाद अब लोग पासपोर्ट का एप्लिकेशन हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं और भर सकते हैं। समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि पासपोर्ट बनाने वाले सभी दफ्तरों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मे फॉर्म मिलने चाहिए। इसके साथ ही पासपोर्ट और वीजा से संबंधित सभी जानकारियों को भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा।
 










संबंधित समाचार