अगर आप भी पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है..

न दलालों का चक्कर न ही कतारों में घंटों का इंतजार। अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है। भारत सरकार और पासपोर्ट अथॉरिटी ने अब पासपोर्ट आवेदन की प्रकिया को बेहद सरल और स्पष्ट बना दिया है पढ़े..

Updated : 23 April 2017, 2:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पासपोर्ट आज हम सबकी जरूरत है। विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट पहली जरूरत है। सरकार समय-समय पर पासपोर्ट प्रक्रिया को आसान बनाने की बात करती रहती है लेकिन पूरी जानकारी न होने पर पासपोर्ट बनवाना टेढ़ा काम है। सरकार ने जो कदम उठाया है उससे अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है दरअसल पोसपोर्ट के लिए अब हिंदी में भी आवेदन प्रकिया की शुरुआत की गयी है। विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हिंदी का भी एक प्रावधान रखा है।

 

गौरतलब है कि यह कदम हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अधिकारिक भाषा पर आधारित संसद समिति की नौवीं रिपोर्ट में भाषा को लेकर किए गए सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है। यह रिपोर्ट साल 2011 में पेश की गई थी।

इस प्रावधान के बाद अब लोग पासपोर्ट का एप्लिकेशन हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं और भर सकते हैं। समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि पासपोर्ट बनाने वाले सभी दफ्तरों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मे फॉर्म मिलने चाहिए। इसके साथ ही पासपोर्ट और वीजा से संबंधित सभी जानकारियों को भी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा।
 

Published : 
  • 23 April 2017, 2:57 PM IST

Related News

No related posts found.