इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजना के लिये आवेदन आमंत्रित, जानिये पूरी डिटेल

राजस्थान सरकार द्वारा आगामी आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान के लिए 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गये है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 January 2023, 11:38 AM IST
google-preferred

उदयपुर: राजस्थान सरकार द्वारा आगामी आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इन्दिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान योजनान्तर्गत विभिन्न श्रेणियों में राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान के लिए 10 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गये है।

महिला अधिकारिता उप निदेशक संजय जोशी ने बताया कि इसके तहत व्यक्तिगत श्रेणी, संस्थागत श्रेणी, दानदाता, सीएसआर, महिला एवं बाल विकास कर्मियों की श्रेणी साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका व उड़ान योजनान्तर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, एनजीओ. उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ एसएचजी आदि को सम्मानित किया जाएगा। (वार्ता)

No related posts found.