रूस और यूक्रेन से परमाणु संयंत्र पर हमला प्रतिबंधित करने की अपील, जानिये मामले में ये बड़े अपडेट

संयुक्त राष्ट्र के परमाणु प्रमुख ने रूस और यूक्रेन से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर किसी भी तरह का हमला नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध होने और ‘विनाशकारी घटना के खतरे से बचने के लिए’ संकल्प लेने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2023, 12:47 PM IST
google-preferred

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के परमाणु प्रमुख ने रूस और यूक्रेन से यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर किसी भी तरह का हमला नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध होने और ‘विनाशकारी घटना के खतरे से बचने के लिए’ संकल्प लेने का आग्रह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राफेल ग्रोसी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वह बात दोहराई जो उन्होंने मार्च में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से कही थी। ग्रोसी ने कहा,‘‘ हम जोखिम उठा रहे हैं और अगर यह जारी रहा तो एक दिन वह भी आएगा जब किस्मत साथ छोड़ देगी।’’

आईएईए के महा निदेशक ने कहा कि जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र पर पांच सिद्धांतों का पालन किया जाए तो परमाणु दुर्घटना को होने से रोका जा सकता है जो‘‘परमाणु दुर्घटना को रोकने के लिए अंतिम रक्षात्मक सीमा हैं।’’ यहां पिछले सप्ताह के हमलों सहित सात मौकों पर लड़ाई ने जबरदस्त बिजली संकट पैदा किया था।

उन्होंने इन पांच सिद्धांतों को लेकर कहा-

* संयंत्र से या संयंत्र पर हमलों को प्रतिबंधित करें, खासतौर पर रिएक्टर को निशाना बनाने वाले हमले।

* भारी हथियारों के संग्रहण को अथवा सैनिकों की मौजूदगी को प्रतिबंधित करें जिनका इस्तेमाल हमले में किया जा सकता है।

* संयंत्र के संचालन के लिए जरूरी सभी ढांचों, प्रणालियों तथा घटकों की हमलों से रक्षा करें।

* इन सिद्धांतों को कमजोर करने वाली कोई भी कार्रवाई नहीं करें।

ग्रोसी ने सुरक्षा परिषद से इन पांच सिद्धांतों का समर्थन करने को कहा और जोर दिया कि ये ‘‘ किसी एक को डराने धमकाने के लिए बल्कि सभी के फायदे के लिए हैं।’’

Published : 

No related posts found.