एंथनी एंड्रयूज को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश, जानिये उनके बारे में

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने गोकुलम केरल एफसी को पिछले दो सत्र में इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) खिताब दिलाने वाले एंथनी एंड्रयूज को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 6:27 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने गोकुलम केरल एफसी को पिछले दो सत्र में इंडियन वूमेंस लीग (आईडब्ल्यूएल) खिताब दिलाने वाले एंथनी एंड्रयूज को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एंड्रयूज भारत के उन युवा कोच में शामिल हैं जिनके पास एएफसी ‘ए’ लाइसेंस है। उनके कोच रहते हुए गोकुलम केरल ने 2020-21 और 2022-23 में आईडब्ल्यूएल का खिताब जीता था।

अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलर आईएम विजयन की अध्यक्षता वाली एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने एंड्रयूज को भारतीय महिला टीम का कोच बनाने की सिफारिश की है। थॉमस डेनर्बी के त्यागपत्र देने के बाद यह पद खाली पड़ा है।

एआईएफएफ ने विज्ञप्ति में कहा,‘‘ समिति ने सीनियर महिला राष्ट्रीय टीम के कोच की नियुक्ति को लेकर लंबी चर्चा की और इस महत्वपूर्ण पद के लिए एंथनी एंड्रयूज के नाम की सिफारिश करने का फैसला किया।’’

Published : 

No related posts found.