अंशुल पटेल ने 67 का कार्ड खेला, संयुक्त बढ़त बनायी

डीएन ब्यूरो

स्थानीय प्रबल दावेदार अंशुल पटेल ने शुक्रवार को यहां एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जो दिन का सबसे कम स्कोर भी रहा जिससे वह पटना के अमन राज (70) के साथ संयुक्त बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप
ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप


अहमदाबाद: स्थानीय प्रबल दावेदार अंशुल पटेल ने शुक्रवार को यहां एक करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि की गुजरात ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला जो दिन का सबसे कम स्कोर भी रहा जिससे वह पटना के अमन राज (70) के साथ संयुक्त बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

अंशुल (66, 71, 67) 12 अंडर 204 के कुल स्कोर से अमन (66-68-70) के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।

इनके बाद आर्यन रूपा आनंद (71-69-69) कुल सात अंडर 209 के स्कोर से तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। वह शीर्ष पर चल रहे गोल्फरों से पांच शॉट पीछे हैं।

खालिन जोशी संयुक्त 20वें स्थान पर हैं।

 










संबंधित समाचार