

फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक पापलप्रीत सिंह से कथित संबंधों के आरोप में जम्मू के आर. एस. पुरा से पुलिस ने शनिवार को दंपती को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
जम्मू: फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के मार्गदर्शक पापलप्रीत सिंह से कथित संबंधों के आरोप में जम्मू के आर. एस. पुरा से पुलिस ने शनिवार को दंपती को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आर. एस. पुरा के रहने वाले दंपति... अमरीक सिंह और उनकी पत्नी सरबजीत कौर... को हिरासत में लेने के बाद पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि खालिस्तान समर्थक अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ 18 मार्च को पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से ही अमृतपाल और पापलप्रीत फरार हैं।
No related posts found.