Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, चीनी खिलाड़ी को हराकर भारत को दिलाया एक और मेडल

डीएन ब्यूरो

खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिये बड़ी खुशखबरी है। पीवी सिंधु ने भारत को एक और मेडल दिला दिया है। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता है। पूरी रिपोर्ट

चीन को हराकर कांस्य पदक जीतीं पीवी सिंधु
चीन को हराकर कांस्य पदक जीतीं पीवी सिंधु


नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ यानि टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिये बड़ी खुशखबरी है। पीवी सिंधु ने भारत को एक और मेडल दिला दिया है। सिंधु ने चीन की खिलाड़ी को हराकर कांस्य पदक जीता है।

सिंधु ने शानदार रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 सिंधु ने इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 हे बिंग जियाओ को हराकर  महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह तीसरा पदक है। सबसे पहले मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता था। अब सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। वहीं, बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए मेडल पक्का कर चुकी हैं। 










संबंधित समाचार