महराजगंज: गोवंशीय पशुओं के साथ दो पशु तस्कर गिरफ्तार..आरोपी के कब्जे से कारतूस व तमंचा बरामद

महराजगंज में गोवंशीय पशु को लेकर जा रहे तस्करो को बृजमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2020, 5:40 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): गोवंशीय पशु को लेकर जा रहे तस्करो को बृजमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम बेलसड थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज में राप्ती नदी तटबन्ध पर अभियुक्तगण मंत्री यादव पुत्र कुंज बिहारी यादव निवासी बेलसड टोला भअई थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज व अफजल पुत्र शलीम निवासी डोमन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को पीकअप संख्या UP57T पर दो गोवंशीय पशू के साथ पकड़ा है। 

वहीं पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक अदद 15 बोर तमंचा, दो अदद कारतूस, एक अदद चाकू और एक प्लसर मोटरसाइकिल संख्या UP57AB7226 मिला है।

आरोपियों पर मु0अ0सं0 223/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध नि0अधि0 व धारा 11 पशु क्ररता नि0अधि0, मु0अ0सं0 224/2020 धारा 3/25 आर्म एक्ट, मु0अ0सं0 225/2020 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, पंजीकृत कर आवश्यक विविध कार्यवाही की जा रही हैं।

No related posts found.