Animal: बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ ने गत दस दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई: रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘एनिमल’ ने गत दस दिनों में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।
संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक दिसंबर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें |
रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने दुनिया भर में कमाए 600 करोड़ रुपये
फिल्म निर्माण कंपनी टी-सीरीज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कमाई का आंकड़ा साझा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी के मुताबिक, फिल्म ने दस दिन में दुनिया भर में 717.46 करोड़ रुपये की कमाई की। बैनर ने लिखा, ‘‘फिल्म ‘एनिमल’ रिकॉर्ड कमाई के साथ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है।’’
यह भी पढ़ें |
रणबीर कपूर अभिनीत ‘एनिमल’ ने वैश्विक बॉक्स ऑफिस में 660 करोड़ रुपये की कमाई की
फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति दिमरी, सुरेश ओबेराय और प्रेम चोपड़ा ने भूमिका निभाई है।