समस्याओं के निस्तारण न होने से नाराज वनटांगिया समुदाय ने किया मतदान का बहिष्कार, जानें क्या रही खास बड़ी वजह

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के वनटांगिया कम्पार्ट नंबर 24, हथियहवा, बलुवहिया के लोगों ने लोकसभा चुनाव 2024 का वोट बहिष्कार का खुलकर ऐलान किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मतदान का बहिष्कार
मतदान का बहिष्कार


महराजगंज: सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग के कार्यालय पर वनटांगिया वन अधिकार समिति के बैनर तले शुक्रवार को वनटांगिया समुदाय ने वोट बहिष्कार का ऐलान करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए जनप्रतिनिधियों को कोसा।

कम्पार्ट नंबर 24, हथियहवा, बलुवहिया के वनटांगिया समुदाय के लोगों का आरोप था कि पिछले चुनाव में समस्याओं के निदान की बात की गई थी लेकिन अब दूसरा चुनाव आ गया, हमारी समस्याएं जस की तस बनी हैं।

हथियहवा के मोहम्मद गफ्फार, वलुवहिया के उमेश निषाद, बनारसी, सुबाष साहनी, रमेश साहनी, प्रदीप भारती, गोविंद, भुल्लूर, सनोज, मुबारक, चंद्रशेखर निषाद, राजेंद्र, धर्मेन्द्र, अर्जुन आदि वनटागिया समुदाय के लोगों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददात को बताया कि चौक बाजार से वनटांगिया कम्पार्ट नंबर 24 व हथियहवा, बलुवहिया तक पक्का मार्ग आज तक नहीं बना है। मलाब नाला पर पक्का पुल भी नहीं बना।

बलुवहिया, हथियहवा में बूथ नहीं होने समेत तमाम मांगों को लेकर हम लोग इस बार चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। 










संबंधित समाचार