Andhra Train Accident: ट्रेन हादसे में जीवित बचे यात्रियों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया,सबकी जल्द ही ठीक होने की कामना

आंध्रप्रदेश में रविवार को जब विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी तब दिलीप कुमार पात्रो की छह साल की बेटी ऊपर की सीट से नीचे गिर गयी, लेकिन सौभाग्य से उसे कोई बड़ी चोट नहीं आयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 10:44 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: आंध्रप्रदेश में रविवार को जब विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पटरी से उतरी तब दिलीप कुमार पात्रो की छह साल की बेटी ऊपर की सीट से नीचे गिर गयी, लेकिन सौभाग्य से उसे कोई बड़ी चोट नहीं आयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विशाखापट्टनम -पलासा पैसेंजर ट्रेन के साथ इस ट्रेन की टक्कर को याद करते हुए बच्ची की मां ने उसे बचाने के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये।

ओडिशा के रायगड़ा जिले के निवासी पात्रो जब अपनी पत्नी, बेटी तथा तीन अन्य के साथ घर लौट रहे थे तब पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के वाल्टेयर संभाग के विजयनगरम-कोट्टावालसा रेल खंड में अलमांदा और कातंकपल्ले के बीच यह हादसा हुआ।

पात्रो ने सोमवार को रायगड़ा पहुंचने के बाद कहा, ‘‘ करीब शाम सात बजकर 10 मिनट पर हमने एक बड़ा झटका महसूस किया। सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया। मेरी बेटी ऊपर की सीट पर थी, वह नीचे गिर गयी। डिब्बों में मदद के लिए चीख पुकार मच गयी। शुरू में मैं कुछ समझ नहीं पाया कि क्या हुआ, लेकिन बाद में अहसास हुआ कि यह हादसा है।’’

पैंतीस वर्षीय पात्रो ने अपनी बेटी और सामान को हाथ में लिया और पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को झुके हुए डिब्बे से बाहर निकलने के लिए कहा।

रायगड़ा रेलवे स्टेशन पर कई लोगों की कहानी ऐसी ही थी जो दुर्घटनास्थल से बस से वहां पहुंचे थे।

No related posts found.