एनआईए ने प्रतिबंधित पीएफआई से ‘जुड़े’ संदिग्ध के घर की ली तलाशी, जानिये पूरा अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण आयोग (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) के साथ कथित संबंधों को लेकर बृहस्पतिवार को तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 4:55 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: राष्ट्रीय अन्वेषण आयोग (एनआईए) के अधिकारियों ने प्रतिबंधित 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएफआई) के साथ कथित संबंधों को लेकर बृहस्पतिवार को तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने पीएफआई के साथ उसके संदिग्ध संबंधों को लेकर व्यक्ति के घर पर छापा मारा, लेकिन वह इस समय विदेश में है।

उन्होंने बताया कि एक मामले के संबंध में व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'एनआईए मामले की जांच कर रही है और उसने पीएफआई के साथ कथित संबंधों को लेकर करीमनगर में एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। स्थानीय पुलिस ने एनआईए की सहायता की।'