Andhra Pradesh: इनर-रिंग रोड घोटाले पर दूसरे दिन की पूछताछ के लिए नारा लोकेश सीआईडी कार्यालय पहुंचे

आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले के संबंध में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश से पूछताछ शुरू की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 October 2023, 1:15 PM IST
google-preferred

ताडेपल्ली: आंध्र प्रदेश के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने अमरावती इनर रिंग रोड घोटाला मामले के संबंध में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के महासचिव नारा लोकेश से पूछताछ शुरू की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकेश सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर गुंटुर जिले के ताडेपल्ली में स्थित सीआईडी के आर्थिक अपराध शाखा-2 (ईओडब्ल्यू-2) के कार्यालय में पहुंचे।

सीआईडी ने मंगलवार को लोकेश को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 ए के तहत आज फिर से पेश होने का नोटिस दिया था।

इनर रिंग रोड (आईआरआर) घोटाला अमरावती शहर में आंतरिक रिंग रोड के निर्माण में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है। सीआईडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री के रूप में नायडू के कार्यकाल के दौरान कई कंपनियों को कथित तौर पर अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए राजधानी शहर अमरावती के मास्टर प्लान, इनर रिंग रोड के संरेखण में बदलाव किया गया।

Published : 
  • 11 October 2023, 1:15 PM IST

Related News

No related posts found.