आंध्र प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शी चिटफंड की 242 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की

डीएन ब्यूरो

आंध्र प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शी चिट फंड प्राइवेट लिमिटेड (एमसीएफपीएल) की कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कंपनी 242 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्ति कुर्क करने का बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया।

संपत्ति कुर्क (फाइल)
संपत्ति कुर्क (फाइल)


अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शी चिट फंड प्राइवेट लिमिटेड (एमसीएफपीएल) की कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में कंपनी 242 करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्ति कुर्क करने का बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया।

सीआईडी के एडीजीपी एन. संजय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “आंध्र प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शी से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं की अपनी जांच में आगे की कार्रवाई करते हुए...आंध्र प्रदेश सीआईडी द्वारा चिन्हित 242 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है।'

इससे पहले कंपनी की 793 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

 










संबंधित समाचार