Cyclone Amphan: तेज गति से बढ़ रहा ‘अम्फान’, अगले कुछ घंटों में इस तट से टकराएगा तूफान

बंगाल की खाड़ी में उठे अम्फन तूफान तेजी से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट की ओर बढ़ रहा है। दोपहर तक तटों से इसके टकराने के आसार हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 20 May 2020, 2:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान अम्फान सुपर साइक्लोन से बेहद गंभीर तूफान में बदलते हुए बुधवार को दोपहर से शाम के बीच पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराएगा। करीब 100 किलोमीटर दूर तूफान के केंद्र में करीब 200 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में इन दो राज्यों में आज दस्तक देगा अम्फन 

तूफान के हालातों को देखते हुए लोगों को लगातार सावधान रहने की हिदायत दी जा रही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। 

तूफान सबसे पहले ओडिशा से पारादीप से टकराएगा। पारादीप में तूफान की आहट दिखने लगी है, जहां तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। प्रशासन ने 14 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया है। एनडीआरएफ की टीमें भी मोर्चे पर तैनात हैं।

Published : 
  • 20 May 2020, 2:02 PM IST

Related News

No related posts found.