अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा खुलासा, जानिये इस बड़े कार्यक्रम में क्यों नहीं हो सके शामिल
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि काम की प्रतिबद्धताओं और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वह ‘सैन डिएगो कॉमिक-कोन’ में शामिल नहीं हो सके जहां उनकी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898-एडी' के शीर्षक के साथ ही उसकी पहली झलक पेश की गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि काम की प्रतिबद्धताओं और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते वह ‘सैन डिएगो कॉमिक-कोन’ में शामिल नहीं हो सके जहां उनकी आगामी फिल्म 'कल्कि 2898-एडी' के शीर्षक के साथ ही उसकी पहली झलक पेश की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिका में कॉमिक-कोन में शुक्रवार को बच्चन की आगामी फिल्म की पहली झलक पेश की गई और उसके शीर्षक से पर्दा उठाया गया। पहले इस फिल्म का नाम 'प्रोजेक्ट के' था। इस मौके पर फिल्म के अभिनेता प्रभास, कमल हासन, निर्देशक नाग अश्विन और निर्माता वैजयंती मूवीज के सी. अश्विनी दत्त मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री सुलोचना के निधन पर जताया शोक, कही ये खास बातें
वीडियो कॉल के माध्यम से समारोह में शामिल हुए बच्चन ने अपनी अनुपस्थिति का कारण अपने निजी ब्लॉग पर साझा किया।
अभिताभ बच्चन ने कहा, ''यह फिल्म के निर्माताओं और उन सभी के लिए एक महान पल है, जो वहां फिल्म के पहले ‘लुक’ को रिलीज करने के लिए पहुंचे हैं .. नाग (अश्विन) सर ने साथ आने के लिए बहुत जोर दिया था, लेकिन काम और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों ने मुझे ऐसे कई अवसरों से दूर रखा है..।''
यह भी पढ़ें |
Kaun Banega Crorepati 2023: 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 को लेकर जानिये ये बड़ी बातें, अमिताभ बच्चन ने किया ये खुलासा
80 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ''लेकिन मुझे यह मानना पड़ेगा फिल्म का ‘फर्स्ट लुक’ बहुत शानदार है...है न...स्टाइल, संगीत, फ्रेम...सब कुछ...और आखिरकार के...कल्कि....का खुलासा हो गया... पौराणिक रूप से महत्वपूर्ण...2898 एडी..।''
यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलुगू, हिंदी, तमिल, मल्यालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में रिलीज होगी।