9 जनवरी को विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने जम्मू दौरे पर होंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे और इस दौरान वह विकास संबंधी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शहर में ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 January 2024, 4:04 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे और इस दौरान वह विकास संबंधी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शहर में ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे।

पुंछ में 21 दिसंबर को आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में पांच सैनिकों की मौत और दो अन्य के घायल होने के बाद शाह की यह जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा होगी। हमले में एक दिन बाद पुंछ जिले में घटनास्थल से कुछ दूरी पर तीन नागरिकों के शव पाए गए, जिससे आक्रोश फैल गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री नौ जनवरी को जम्मू का दौरा करेंगे और इस दौरान वह जम्मू-कश्मीर के व्यापक विकास पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे। शाह ने दो जनवरी को नयी दिल्ली में केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की थी।

उस बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने का निर्देश दिया था और आतंकी ‘इको-सिस्टम’ को पूरी तरह खत्म करने पर जोर दिया था।

सुरक्षा एजेंसियों को केंद्र शासित प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में उचित तैनाती की सलाह देते हुए शाह ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों से निपटने के दौरान सभी उचित प्रक्रियाएं अपनाई जानी चाहिए।

उस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और खुफिया और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

Published : 
  • 7 January 2024, 4:04 PM IST

Related News

No related posts found.