राज्यसभा के लिए अमित शाह और स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन

डीएन संवाददाता

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

अमित शाह और स्मृति ईरानी
अमित शाह और स्मृति ईरानी


नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी गुजरात से राज्यसभा चुनाव लड़ेंगी,जहां से वह पहले से ही राज्यसभा सांसद हैं। उनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होने वाला है। दोनों के नामों की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेता जे पी नड्डा ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की थी। नड्डा का कहना है कि संसदीय समिति ने ये निर्णय लिया है कि हमारी पार्टी प्रमुख अमित शाह और स्मृति ईरानी गुजरात सीट के लिए राज्यसभा चुनाव में भाग लेंगे। फिलहाल अमित शाह गुजरात के नरनपुरा से विधायक हैं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा ‘बापू’ बहुत 'चतुर बनिया' थे..

यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने मनबढ़ों को सिखाया सबक, 4 छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को गुजरात से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। 










संबंधित समाचार