अमित शाह ने कहा ‘बापू’ बहुत 'चतुर बनिया' थे..

डीएन संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के बारे में कहा कि ‘बापू’ बहुत 'चतुर बनिया' थे.. इसको लेकर विपक्ष शाह पर निशाना साध रहा है।

सभा को संबोधित करते अमित शाह
सभा को संबोधित करते अमित शाह


रायपुर: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में थे। इस दौरान रायपुर में संगठन के कार्यक्रम में अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी पर बड़ा बयान दे दिया शाह ने कहा कि गांधी दूरदर्शी होने के साथ-साथ बहुत चतुर बनिया थे उन्हें मालूम था कि आगे क्या होने वाला है। शाह ने कहा कि गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए।

अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा कि महात्मा गांधी ने कांग्रेस को खत्म करने का काम नहीं किया लेकिन अब कुछ लोग उसको बिखेरने का काम कर रहे हैं। अमित शाह ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस की कोई विचारधारा ही नहीं है।

 

यह भी पढ़ें | रामनाथ कोविंद को साफा पहनाकर दी पीएम मोदी ने बधाई

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत के आधार पर बनी पार्टी नहीं है। उन्होंने कहा बीजेपी का सिद्धांत साफ है हमें यह कहने में कोई आपत्ति नहीं होती है कि जो देशद्रोही नारे लगाएगा वो देशद्रोही कहलाएगा।

 

विपक्ष ने अमित शाह को कहा माफी मांगे

यह भी पढ़ें | कानपुर: बापू पर विवादित बयान के बाद अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

अमित शाह की इस टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने निंदा की है। उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी को लेकर की गई इस टिप्पणी से आरएसएस और बीजेपी की मानसिकता उजागर होती है। सिंह ने कहा है कि शाह को अपनी इस टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

रणदीप सुरजेवाला, नेता कांग्रेस 

 

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहकर आज़ादी की लड़ाई का अपमान किया। सत्ता के व्यापारी अमित शाह आज़ादी की लड़ाई को व्यापारिक मॉडल बता रहे हैं। गांधी को भी जाति से जोड़कर दिखाता है कि बीजेपी की विचारधारा क्या है। इस बयान को लेकर मोदी और अमित शाह दोनों माफी मांगे।










संबंधित समाचार