Amphan Cyclone: अमित शाह ने चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मंगलवार को बात की और ‘अम्फान’ चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

Updated : 19 May 2020, 3:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मंगलवार को बात की औरअम्फानचक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

 

शाह ने दोनों मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग बात की और उनके राज्यों में मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने तूफान के कारण जान माल के नुकसान को कम करने के लिये सभी जरूरी कदम उठाने को कहा।

शाह ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों की हर संभव मदद के लिये तैयार हैं उन्होंने कहा कि केंद्र की सभी एजेंसियां भी मुस्तैद हैं और जरूरत पड़ने पर वे राज्य सरकार की मदद को तत्पर हैं।

उल्लेखनीय है कि अम्फान चक्रवात के बुधवार को पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की थी। (वार्ता)

Published : 
  • 19 May 2020, 3:45 PM IST

Related News

No related posts found.