अमेठी: एसपी के पास पहुंचे पीड़ित ने दो सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, दी शिकायत

डीएन संवाददाता

यूपी के अमेठी में एक व्यक्ति ने एसपी के पास पहुंचकर दो सिपाहियों पर धमकी देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित
एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित


अमेठी: जनपद के जामों थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव के रहने वाले पीड़ित ने दो सिपाहियों पर चेकिंग के दौरान फर्जी तरीके से हजारों रुपये वसूलने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को मामले की शिकायत दी है। वहीं पीड़ित ने फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। 
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने जामों पुलिस के 2 सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी से शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि जामो थाने के दो सिपाही, राजेश यादव और अब्बास खान ने चेकिंग के दौरान फर्ज़ी तरीके से हजारों रूपए वसूले हैं। पीड़ित का कहना है कि ऑनलाइन के माध्यम से उससे  हजारों रुपए की घूस ली गई है। 

यह भी पढ़ें | बाराबंकी: करोड़ों की ठगी के मामले पीड़ितों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार, लगाया धमकी देने का आरोप

आपको बताते चलें कि पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने फर्जी तरीके से मारपीटा और कछुआ तस्करी में फंसाने की धमकी दी थी। जिसके बाद पीड़ित से पैसों की वसूली की गई है। पूरा मामला जामों थाना क्षेत्र के भगीरथ शाहपुर गांव का है

यह भी पढ़ें | अमेठी: युवती को बेहोशी की हालत में जला हुआ छोड़कर फरार हुआ युवक, गांव के बाहर युवती को पड़ा देख मचा हड़कंप










संबंधित समाचार