Amethi Teacher Family Murder: टीचर फेमिली हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को एक टीचर के परिवार की नृशंस तरीके से हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी में चर्चित दलित टीचर फेमिली हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है। दरअसल हत्या का आरोपी चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी पूनम भारती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया। सूत्रों के मुताबिक अमेठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी अकेले ही बुलेट चलाकर रायबरेली से अमेठी के कस्बे तक आया था। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी अहोरवा भवानी धाम दर्शन करने गया था। आरोपी दर्शन करने के बाद शिक्षक के घर पहुंचा और पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। 

टीचर की पत्नी का प्रेमी निकला कातिल

जानकारी के अनुसार वारदात के बाद आरोपी खुद भी गोली मार कर आत्महत्या करना चाहता था। आरोपी ने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगाया हुआ था कि पांच हत्याएं होंगी।

पत्नी के फोन में कातिल की काल डिटेल

सूत्रों के मुताबिक अमेठी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ जारी है।
खुद भी करना चाहता था गोली मार कर आत्महत्या आरोपी ने अपने फोन के स्टेटस पर भी लगाया था कि आज पांच हत्याएं होंगी,
सूत्रों के मुताबिक अमेठी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

अमेठी में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार की खौफनाक हत्याकांड ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। हत्यारों ने दो मासूम बेटियों को भी नहीं छोड़ा और गोली मारकर उनकी जान ले ली।  बदमाशों ने घर में घुसकर दलित सरकारी टीचर सुनील कुमार और उनके परिवार को मौत के घाट उतारा है। इस हत्याकांड में सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम भारती, 4 साल की बेटी लाडो और डेढ़ साल की बेटी सृष्टि को मौत को घाट उतार दिया। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Topics : 

No related posts found.