Amethi News: लाठी-डंडे लेकर महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र का किया घेराव, देखें क्या हैं इनकी मांग

अमेठी में महिलाएं अपने घरों से निकलकर लाठी डंडों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो का घेराव करने पहुंची। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2024, 6:04 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद में महिलाएं अपने घरों से निकलकर लाठी डंडों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो का घेराव करने पहुंची। महिलाओं ने यहां के स्वास्थ विभाग से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, महिलाओं ने स्वास्थ विभाग मुर्दाबाद जैसे कई नारे लगाए। महिलाएं हाथों में लाठी-डंडे लेकर और नारेबाजी करते हुए ही सीएमओ को ज्ञापन देने पहुंची। यहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो में जन कल्याण समिती की अध्यक्ष रीता सिंह ने महिलाओं के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया।

महिलाओं ने सीएमओ को ज्ञापन देकर अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की कमी पर ध्यान केंद्रित करवाया है। महिलाओं का कहना है कि अस्पताल में दो साल से एक्सरे मशीन बंद पड़ी है क्योंकि उसे चलाने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है। 

जिसके बाद अमेठी के CMO अंशुमान सिंह ने महिलाओं की प्रमुख मांगे बताई और कहा कि यहां पर एक्सरे नहीं होता है और खूब की जांच बाहर से करवानी पड़ती है। जिसके बाद अधिक्षकों को निर्देश दिया है कि सभी जांचों और दवाएं मुफ्त में उप्लब्ध करवाई जाए। साथ ही 10 दिनों के अंदर एक्सरे टेक्नीशन का भी प्रबंध करने की बात कही है। अब महिलाओं ने उनकी मांगे पूरी करने के लिए सीएमओ को 10 दिन का समय दिया है। 

 

No related posts found.