अमेठी: दिव्यांगजनों के लिये संचालित की योजनाओं की दी जानकारी, लाभ उठाने की अपील

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए संबंधित लोगों से इसका फायदा उठाने की अपील की। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 May 2018, 6:10 PM IST
google-preferred

अमेठी: जिला अधिकारी शकुंतला गौतम के निर्देशानुसार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिये संचालित की योजनाओं की जानकारी देते हुए संबंधित लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसमें शादी-विवाह, प्रोत्साहन पुरुस्कार, कृतिम अंग, सहायक उपकरण सहित दिव्यांगों की जरूरत अनुसार कृत्रिम उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कृत्रिम उपकरण प्राप्त करने के लिये आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून 2018 है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने कहा कि विवाह करने वाले दिव्यांग पुरुष को 15000 एवं महिला दिव्यांग को 20000 अथवा पति-पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 35000 रूपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। किसी जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय गौरीगंज अमेठी से संपर्क किया जा सकता है। शादी विवाह पुरुस्कार योजना की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2018 है। 
 

Published : 

No related posts found.