अमेठी: प्राइमरी पाठशाला में रह रहे 8 कोरोना संदिग्ध हुए गायब

डीएन ब्यूरो

अमेठी के तिलोई तहसील में थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत कमई ग्राम पंचायत में बाहर से आए हुए 9 लोगों को सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर उन्हें प्राइमरी पाठशाला में 14 दिन के लिए ग्राम व समाज से अलग रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है l जिससे परेशान होकर 8 लोग अपने घरों को भाग गए l

ट्रकों व अन्य वाहनों से अमेठी जिले में पहुंच रहे हैं लोग
ट्रकों व अन्य वाहनों से अमेठी जिले में पहुंच रहे हैं लोग


अमेठी: तिलोई तहसील में थाना मोहनगंज क्षेत्र के अंतर्गत कमई  ग्राम पंचायत में बाहर से आए हुए 9 लोगों को सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर उन्हें प्राइमरी पाठशाला में 14 दिन के लिए ग्राम व समाज से अलग रहने की व्यवस्था की गई है, लेकिन प्रशासन द्वारा उनके खाने-पीने की कोई सुविधा  उपलब्ध नहीं कराई गई है l जिससे परेशान होकर 8 लोग अपने घरों को भाग गए l

सिर्फ एक व्यक्ति अभी भी प्रशासन के आदेशों का पालन कर रहा है l जिसका नाम मोहम्मद लियाकत पुत्र अनीश निवासी ग्राम कमई है।

यह भी पढ़ें | LockDown in Amethi: देखें लॉकडाउन के पहले दिन कैसा है अमेठी का नजारा

बाहर से आए लोग प्रशासन को ख़बर दिए बगैर ही अपने घरों में आराम फरमा रहे हैं। जिससे ग्राम पंचायत में कोरोना वायरस फैलने का लोगों में डर व्याप्त है। बता दें कि इस समय दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि शहरों से लोग अपने अपने गांव आ रहे हैं l

पूरे जिले में देखने को मिल रहा है कि ट्रकों में कारों में या अन्य वाहनों से लोग अपने जिले में पहुंच रहे हैं लेकिन ज्यादातर लोग कोरोना वायरस की जांच कराने से बचते हैं और सीधे अपने घर जाकर रहने लगते हैं जिससे गांवों सहित जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने की आशंका है l प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है जिससे लोगों में कोरोना वायरस के फैलने की पुरजोर आशंका है l

यह भी पढ़ें | Lockdown in Amethi: लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, लोगों को लिया हिरासत में










संबंधित समाचार