अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में 4 गोकश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

यूपी के अमेठी में मंगलवार रात पुलिस की चार गोकशों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2024, 3:46 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद में मंगलवार देर रात को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उरवा के जंगल में पुलिस की गोकशों (Cattle Herders) से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ (Encounter) में एक गौकश के पैर में गोली (Shot in Leg) लगी जबकि मौके से पुलिस (Police) ने चार गौकशों को गिरफ्तार (Arrest) किया। घायल गोकश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गोकशों के पास बड़ी मात्रा में गाय काटने के उपकरण को बरामद किया है। पुलिस सभी गोकशों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला अमेठी (Amethi) के जगदीशपुर थाना क्षेत्र (Jagdishpur police station) के उरवा के जंगल का है।

उरवा के जंगल में हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि उरवा के जंगल में बड़ी संख्या में गौकश मौजूद हैं जो गाय काटने जा रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई जगदीशपुर पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर जंगल में सभी गौकशों को तीन तरफ से घेर लिया। अपने को घिरता देख गौकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी लेकिन पुलिस ने बचाव करते हुए गौकशो पर गोली चलाई। पुलिस की गोली एक गौकश अकमल के पैर में लगी जिसके बाद सभी तस्कर मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने तीन और गौकशो को गिरफ्तार कर किया। 

तमंचा सहित कई उपकरण बरामद
पुलिस ने गौकशो के पास से एक तमंचा,एक कारतूस,दो चापड़,दो चाकू,एक लकड़ी का ठीहा ,प्लास्टिक की पन्नी और रस्सी बरामद किया है।

चार गौकश गिरफ्तार
पकडे़ गए गोकसों की पहचान अकमल पुत्र अजमत, रईश पुत्र बब्बू, अरमान पुत्र मो हुसैन और मजीद पुत्र अब्दुल रहमान के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीन अभियुक्तों पर कई मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने सभी गौकशो पर गोवध अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही में जुट गई है।

मामले में मुसाफिरखाना सीओ अतुल कुमार सिंह ने कहा कि देर रात पुलिस और गौकशो में मुठभेड़ हुई है। एक गौकश के पैर में गोली लगी है।  कुल चार गौकश गिरफ्तार किए गए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।