अमेरिका में पहले सिख मेयर का आरोप, जान से मारने की मिली धमकी
अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के होबोकेन शहर के भारतीय मूल के सिख महापौर ने कहा है कि उनको ऐसे कई पत्र मिले जिनमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राज्य न्यू जर्सी के होबोकेन शहर के भारतीय मूल के सिख महापौर ने कहा है कि उनको ऐसे कई पत्र मिले जिनमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
सीबीएस न्यूज ने मंगलवार को कहा कि पिछले साल रवि भल्ला को जो पत्र मिले थे, पहले उनमें उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा गया, लेकिन फिर सिख धर्म को लेकर उन्हें निशाना बनाते हुए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।
यह भी पढ़ें |
FBI लापता भारतीय छात्रा की सूचना देने वाले को देगी 10,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम, जानिये पूरा अपडेट
भल्ला ने सीबीएस न्यूज़ के साथ एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि वह और उनका परिवार मजबूती से खड़े हैं तथा उनके शहर में नफरत की कोई जगह नहीं है।
वह पहली बार 2017 में होबोकन के महापौर पद के लिए चुने गए थे। उन्होंने कहा: 'मुझे सिख पृष्ठभूमि के एक अमेरिकी के रूप में इस शहर का नेतृत्व करने पर बहुत गर्व है।'
यह भी पढ़ें |
अमेरिका में 'नस्ली हमले' में भारतवंशी की हत्या
भल्ला 2021 में फिर से निर्विरोध निर्वाचित हुए।