अमेरिकी कंपनी बोइंग ने इंडियन आर्मी के लिए इस हेलीकॉप्टर का उत्पादन किया शुरू, जानिये पूरी योजना

रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को दिये जाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन शुरू कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 August 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: रक्षा विनिर्माण क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी बोइंग ने बुधवार को कहा कि उसने भारतीय सेना को दिये जाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कंपनी कुल छह एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर भारतीय सेना को सौंपेगी।

एएच-64 अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकाप्टरों में से एक है।

कंपनी ने कहा, ''बोइंग ने भारतीय सेना को सौंपे जाने वाले अपाचे हेलीकॉप्टर का उत्पादन एरीजोना के मेसा में शुरू कर दिया है।''

बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलील गुप्ते ने कहा कि भारत की रक्षा क्षमताओं का समर्थन करते हुए बोइंग एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने पर बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा, ''एएच-64 की उन्नत तकनीक और प्रमाणित प्रदर्शन, भारतीय सेना की परिचालन तैयारियों और उसकी रक्षा क्षमताओं को और मजबूत बनाने में मदद करेगा।''

भारतीय सेना के अपाचे की आपूर्ति 2024 तक निर्धारित है।

बोइंग के मेसा केंद्र की वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टीना उपाह ने कहा, ''एएच-64ई दुनिया का प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर बना हुआ है।''

Published : 
  • 16 August 2023, 5:52 PM IST

Related News

No related posts found.