अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद क्या बोले जो बाइडेन, जानियें खास बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें जीते के बाद क्या बोले जो बाइडन ।

Updated : 8 November 2020, 11:22 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने मंगलवार को हुए मतदान में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जीत दर्द कर ली है। इसी के साथ वो अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे।

अपनी जीत से खुश होकर विजयी भाषण में निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह अमेरिकी जनता द्वारा उन पर और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पर जताए गए भरोसे को लेकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

इसके साथ ही जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अमेरिका, मैं गौरवान्वित हूं क‍ि आपने मुझे इस महान देश का नेतृत्‍व करने के लिए चुना। हमारे आगे का काम कठिन होगा, लेकिन आपसे वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति बनूंगा- चाहे आपने मुझे वोट दिया हो या नहीं।' आपने मेरे प्रति जो विश्‍वास जताया है मैं उसपर कायम रहूंगा।'

आगे उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनने का वादा करता हूं, जो तोड़ने का नहीं बल्कि लोगों को जोड़ने का काम करेगा। इसके साथ ही जो बाइडेन बोले मैं राज्यों को लाल रंग वाले और नीले रंग वाले के रूप में नहीं देखूंगा। मैं सभी राज्यों को केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के नजरिए से ही देखूंगा।  मैं दिल से कोशिश करूंगा कि आप सबका भरोसा जीतने में कामयाब हो सकू।

Published : 
  • 8 November 2020, 11:22 AM IST

Related News

No related posts found.