प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए उत्साहित है अमेरिका : बाइडन प्रशासन के अधिकारी

 अमेरिका जून में राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है और इस दौरान उनसे व्यापार तथा जलवायु से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 May 2023, 12:01 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका जून में राजकीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है और इस दौरान उनसे व्यापार तथा जलवायु से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।

विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बृहस्पतिवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम आगामी राजकीय यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के सदस्यों की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस साझेदारी को और गहरा बनाने के लिए कदम उठाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।’’

पटेल ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘यह आगामी राजकीय यात्रा जलवायु संकट, व्यापार के मुद्दों पर बातचीत करने, हमारे सुरक्षा सहयोग को और मजबूत बनाने तथा कई और क्षेत्रों पर बातचीत करने समेत कई साझा प्राथमिकताओं के बारे में चर्चा करने का अवसर होगी।’’

 

Published : 
  • 12 May 2023, 12:01 PM IST

Related News

No related posts found.