अमेरिका : बम की सूचना के बाद कई राज्यों में सरकारी इमारतों को खाली कराया गया
अमेरिका के कई राज्यों की सरकारी इमारतों को बम की सूचना के बाद खाली करा दिया गया, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर लगातार दूसरे दिन काम में बाधा उत्पन्न हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जैक्सन (अमेरिका): अमेरिका के कई राज्यों की सरकारी इमारतों को बम की सूचना के बाद खाली करा दिया गया, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर लगातार दूसरे दिन काम में बाधा उत्पन्न हुई।
मिसिसिपी कैपिटल, अरकांसस, हवाई, मेन, मोनटाना और न्यू हैम्पशायर में स्थित अदालत परिसरों को खाली कराकर तलाशी ली गई लेकिन तत्काल कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद इमारतों को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कई राज्यों के अधिकारियों को बुधवार को ईमेल के जरिए बम होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कई राज्यों की राजधानियों में नाकाबंदी कर दी गई और एक दिन बाद फिर से सरकारी इमारतों को खाली कराने की यह ताजी घटना सामने आयी। सरकारी इमारतों में बम होने की ये धमकियां हाल के दिनों में अधिकारियों के घरों पर गोलीबारी की झूठी खबरों के बाद आई हैं।
यह भी पढ़ें |
अमेरिका: कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अमेरिका को है वास्तविक खतरा
जैक्सन के मिसिसिपी में अधिकारियों ने कहा कि राज्य के सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र को खाली करा लिया और खोजी कुत्तों को इमारत के चारों ओर फैला दिया।
एफबीआई ने कहा कि उसे बृहस्पतिवार को 'कई फर्जी घटनाओं' की जानकारी मिली।
एफबीआई के जैक्सन भाग के प्रवक्ता मार्शे लॉसन ने एक बयान में बताया, ''एफबीआई इन फर्जी धमकियों को बहुत गंभीरता से लेती है क्योंकि यह बेगुनाह लोगों के जीवन को खतरे में डालती है।''
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप ने आबे से कहा: अमेरिका जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध